झाबुआ

सेवा भारती के तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क कार्यशाला का किया गया आयोजन

Published

on

सेवा भारती के तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क कार्यशाला का किया गया आयोजन, बालिकाओं को वेस्ट से बेस्ट अर्थात अनपुयोगी सामग्रीयों से उपयोगी सामग्रीयां बनाने का दिया गया प्रषिक्षण
झाबुआ। सेवा भारती के तत्वावधान में 15 अक्टूबर, शनिवार सुबह हाथों से गहने बनाने की एक दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रषिक्षणर्थी बालिकाआंे को वेस्ट से बेस्ट का ध्यान रखते हुए अनुपयोगी सामानो से उपयोगी सामग्रीयां बनाने की कला सिखाई गई।
सेवा भारती कार्यालय पर यह प्रशिक्षण रतलाम से पधारी श्रीमती निलेश्वरी पाटीदार ने दिया। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वतीजी के श्लोक के साथ हुआ। पश्चात् पधारे प्रशिक्षक एवं साथियों का स्वागत तथा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समिति की श्रीमती भारती सोनी, लक्ष्मी झरबड़े, खुशी झरबड़े आदि का विशेष सहयोग रहा। प्रशिक्षार्थी बहनों ने बहुत ही तल्लीनता से अपने हाथों से विभिन्न सामग्रीयों से आभूषण बनाना सीखे। करीब 3 घंटे तक यह कार्यशाला चली। अंत में आभार समिति से जुड़ी सीता भूरिया ने माना।

Trending