झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️


आज जनसुनवाई में 54 आवेदन प्राप्त हुए ।

जनसुनवाई में समस्या सुनती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा आज जनसुनवाई में 54 आवेदन प्राप्त किए। श्रीमती सिंह ने जनसुनवाई में आये प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिये गये है। निर्देशानुसार जनसुनवाई में प्रति मंगलवार को योजना से संबंधित विभाग के कार्यलय प्रमूख अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे एवं विभाग में प्राप्त आवेदन पत्रों का समय सीमा मे निराकरण करेंगे ।

आज जनसुनवाई में नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल राठौर उपस्थित थै , आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुए उसमें प्रार्थी श्री सुखलाल पिता नंदा वसुनिया निवासी ग्राम पोलारूण्डा पंचायत मांडन तहसील पेटलावद के द्वारा संस्था से प्रार्थी को अतिथि शिक्षक के पद से हटाकर बिना आवेदन वाले व्यक्ति को मनमर्जी से अतिथि रखने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्रीमती भूदरी पति स्व. श्री चेनसिंह डामोर निवासी ग्राम बावडीमाफी तहसील व जिला झाबुआ के द्वारा पति की मृत्यु होने के बाद पति के बैंक के खाते में जमा राशि प्रदाय नहीं किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्री मुकेश पिता मांगीलाल अंजना निवासी ग्राम गोविंदपाडा पोस्ट करडावद तहसील पेटलावद द्वारा प्रधानमंत्री आवास पूर्ण होने के बावजूद भी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक के द्वारा मजदूरी नहीं देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्रीमती कन्ना पति श्री बाबू निवासी ग्राम बामनसेमलिया तहसील व जिला झाबुआ के द्वारा मुआवजे के राशि प्रदान किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्रीमती जनता पति श्री दितीया सिंगाड निवासी ग्राम खरडू छोटी तहसील रामा जिला झाबुआ के द्वारा भूमि को लेकर विपक्षीगण द्वारा विवाद किया जाता है और अब मेरे बच्चों को स्कूल नहीं जाने दिया जा रहा है इसके संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
जनसुनवाई के प्रक्ररणों की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा की जनसुनवाई से संबंधित सभी जिला अधिकारी प्रति मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जनसुनवाई के प्रक्ररणों का तत्काल निराकरण किया जाना सुनिश्चित करेंगे , आज जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राघुसिंह बघेल एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, बी.एम.ओ, सी.एम.ओ, वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडे थे ।

Trending