झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने की कार्यवाही ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

दुकानों पर कार्यवाही करते राहुल अलावा ।

झाबुआ दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को खाद्य सुरक्षा एवं नापतोल विभाग द्वारा संयुक्त रुप से अटल काम्प्लेक्स झाबुआ में स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार की दुकान एवं निर्माण स्थल पर निरीक्षण किया जाकर मिठाई के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा उक्त दुकान से मिठाई का क्रय किया गया था जो कि स्वाद में खराब लगने के कारण मेरे द्वारा शिकायत की गई

टीम द्वारा कालीदेवी में कार्यवाही टीएल बैठक में कलेक्टर मैडम के निर्देशानुसार झाबुआ कार्रवाई के पश्चात खाद्य सुरक्षा विभाग एवं नापतोल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कालीदेवी के होटल एवं किराना प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया द्य जिसमें श्री नवरत्न रेस्टोरेंट, नवकार इंटरप्राइजेज, ए. जी. इंटरप्राइजेज, भूपेंद्र किराना एवं जनरल स्टोर तथा श्यामलाल प्रफुल्ल कुमार जैन किराना पर संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही करते हुए पेढ़े एवं घी के नमूने लिए गए तथा नापतोल विभाग द्वारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा सत्यापन नहीं पाए जाने पर एवं आलू चिप्स के पैकेट मानक घोषणा अंकित नहीं होने की स्थिति में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है तथा इलेक्ट्रॉनिक पेट्रोल कांटों को जप्त किया गया है। संयुक्त दल में राहुल सिंह अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल कदम नापतोल निरीक्षक एवं संजय पांचाल श्रम सहायक उपस्थित रहे ।

Trending