खनिज विभाग द्वारा अवेध उत्खनन परिवहन जांच में रेत का अवैध परिवहन करते 5 ट्रैक्टर ट्रॉली व मुरम अवैध उत्खनन करते 1 जेसीबी जब्त ।
झाबुआ – कलेक्टर महोदय झाबुआ के आदेश एवं खनि अधिकारी राकेश कनेरिया मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल में खनि निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा होम गार्ड जवानों के साथ दिनांक 17 अक्टूबर 22 को किए गए,आकस्मिक जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान पारा व राणापुर में खनिज रेत अवेध परिवहन करते 4 ट्रैक्टर ट्रॉली mp69A2846] MP 69A4031 व 2 ट्रैक्टर ट्रॉली बिना नम्बर व mp45AA9540 को जप्त कर क्रमशः पुलिस चौकी प्रभारी पारा व थाना प्रभारी राणापुर की अभिरक्षा में रखा गया। वहीं आलस्यखेड़ी तहसील पेटलावद में मुरम अवेध उत्खनन करते बीना न. जेसीबी जप्त कर पुलिस थाना प्रभारी रायपुरिया की अभिरक्षा में रखा गया। इन वाहनो पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी ।