झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में किसान कल्याण विभाग एवं कृषि विकास विभाग की बैठक संपन्न हुई ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।

झाबुआ – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंर्तगत आत्मा, मिलेट मिशन, प्राकृतिक खेती समिक्षा बैठक दिनांक 18.10.2022 को कलेक्टर सभाकक्ष झाबुआ में कलेक्टर श्रीमति रजनी सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल राठौर, सभापति कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत श्रीमति ममता बहादुर हटिला, किसान सदस्यों के अतिरिक्त कृषि एवं कृषि से संबद्ध विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा सहभागिता की गई ।

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/10/VID-20221018-WA0059.mp4
बैठक को सम्भोदित करती कलेक्टर श्रीमती सिंह ।

बैठक में जिले में नवीन उन्नत कृषि तकनीकी एवं प्राकृतिक खेती को बढावा देने पर जोर दिया गया। पारम्परिक फसलों के अतिरिक्त नवीन औषधीय, सब्जी, मोटा अनाज जैसी फसलों को बढावा दिया जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। जैविक रीति से उत्पादित फसलों का बडे शहरों में विपणन की सम्भावनाये खंगालने तथा कृषको को अच्छे दाम मुहैया कराने के लिये प्रयास किये जाने की आवश्यकता बताई गई। सभी विभागो के मैदानी अमलें द्वारा समन्वित रूप से कृषको को प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिये गये। दुरूस्थ अंचलों के किसानो तक कृषि की नवीन तकनीक पहुचाई जावें। जिले की कृषि जलवायवीय परिस्थितयों के अनुरूप ओर अनुकूल नवाचारों का कृषको को प्रायोगिक प्रदर्शन के माध्यम से जानकारी दी जावे किसान समूदाय के मध्य कृषि और सम्बद्ध विभागो की योजनाओं और कार्यक्रमो का पर्याप्त प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये। खेती किसानी में पारम्परिक रूप से रासायनिक आदानो का उपयोग नही करने वाले किसानो को चिन्हांकित कर प्राकृतिक और जैविक कृषि की अैर अग्रसर किया जावे , बैठक में उप संचालक कृषि श्री नगीन सिंह रावत, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डा. आई.एस. तोमर, उप संचालक पशु चिकित्सा डा. विल्सन डावर, लीड बैक मैनेजर श्री राजेश कुमार, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री अजय चौहान, सहायक संचालक मत्स्य श्री दिलीप सोलंकी, सहायक संचालक श्री एस.एस.मौर्य, एम.एस. धार्वे, ब्रजेश गोठवाल, अनिल डावर, द्वारा सहभागिता की गई। उप संचालक कृषि श्री नगीन सिंह रावत तथा परियोजना संचालक आत्मा श्री गौरीशंकर त्रिवेदी द्वारा बैठक के दौरान जानकारी प्रस्तुतीकरण और समापन स्वरूप आभार व्यक्त किया गया। प्रारम्भ में सभी सदस्यों द्वारा अपना परिचय दिया गया ।

Trending