झाबुआ- आने वाले दिनों में दीपावली पर्व और अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन शहर के बाजारों में पैदल मार्च करते हुए निकला तथा आमजनों और व्यापारीयो से शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की । जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कुछ हाथ ठेला व्यवसाय को निर्धारित लाइन में ही ठेलागाड़ी खड़ी करने की समझाइश दी । तो कुछ वाहन चालकों को निर्धारित स्थानों पर वाहन पार्क करने की बात कही । एसडीओपी बबीता बामनिया ने आमजनों से और व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि शांति और भाइचारे से आने वाले त्योहारों को मनाएं तथा किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें । थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने कई वाहन चालकों को निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करने की बात कही । जिससे शहर की यातायात व्यवस्था अवरुद्ध ना हो और आम जनों को पैदल चलने में परेशानी ना हो । जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के बस स्टैंड , थांदला गेट ,मैन बाजारों में पैदल चलते हुए निरीक्षण किया और व्यापारियों और आम जनों से आपसी तालमेल बनाकर पर्व मनाने की समझाईश दी । इस अवसर पर तहसीलदार आशीष राठौर, एसडीओपी बबीता बामनीया , नगर पालिका प्रभारी सीएमओ , थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गाडरिया के संयुक्त तत्वधान में नगर भ्रमण किया गया ।