झाबुआ

निषाद राज गुह्यवनवासी रामलीला का सफल मंचनझाबुआ

Published

on

17 अक्टूबर, 2022। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा वनवासी चरित्रों पर आधारित लीला प्रस्तुति निषाद राज गुह्य का मंचन उज्जैन शहर की रंगसंस्था कला चौपाल के कलाकारों द्वारा युवा निर्देशक श्री विशाल सिंह कुशवाह के निर्देशन में दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को मेघनगर में किया जाएगा । माननीय मुख्य श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सामाजिक समरसता के उद्धेश्य से 10 अप्रेल 2022 को श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर यह घोषणी की गई थी कि वनवासी लीलओं का मंचन प्रदेश के 89 विकास खंडो में किया जायेगा। इसी क्रम मेंमध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से निषाद राज गुह्य वनवासी लीला का मंचन दिनांक 17 से 19 अक्टूबर 2022 तक क्रमशः प्रदेश के मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद में किया जाएगा । संस्था कला चौपाल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य लोककला, नाट्यकला एवं संगीत को आधार बनाकर विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से सुधी दर्शकों का सात्विक मनोरंजन करना एवं वर्तमान पीढ़ी को नाट्य कला के विविध आयामों से परिचित कराना है। इसी उद्देश्य की प्रतिपूर्ति में संस्था के कलाकारों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के आयोजन समय-समय पर किए जाते हैं। वनवासी लीला में निषाद राज एवं केवट प्रसंग का बहुत ही मार्मिक चित्रण किया गया है। दिनांक 17 से 19 सितम्बर तक आयोजित लीला प्रस्तुतियों में सभी सुधी दर्शकों के लिए प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क होगा ।

Trending