झाबुआ

रैपिड शतरंज में सिद्धार्थ जैन को विजेता का खिताब

Published

on

झाबुआ – 18 अक्टूबर को स्थानीय इन्दौर पब्लिक स्कूल झाबुआ के हॉल में एकदिवसीय रैपिड शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया गया । इस स्पर्धा के 5 चक्रों में 25+10 टाइम कंट्रोल में संपन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता में 10 इंटरनेशनल रेटेड खिलाडियों सहित अन्य दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिया स्विस सिस्टम में खेली गई जिसमे मुख्य आर्बिटर राकेश सोनी एवम टूर्नामेंट डायरेक्टर भरत व्यास रहे। जिले के शतरंज माहिरों के बीच पांच राउंड के महामुकाबले में सिसीलियन डिफेंस,किंग्स इंडियन अटैक,लंदन सिस्टम व रेटी ओपनिंग में कांटे की दिमागी टक्कर देखने को मिली। स्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाडियों ने अपने शानदार खेल का जौहर दिखाया । इस स्पर्धा में सिद्धार्थ जैन द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर रहे व सूरज चौधरी द्वितीय स्थान पर रहे । स्पर्धा विजेताओं को अर्चना राठौर,आईपीएस की प्रिंसिपल दीप्ति शरण एवं गौरव चतुर्वेदी द्वारा दस हजार के नगद ईनाम से पुरुस्कृत किया गया ।

प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे..

विजेता – सिद्धार्थ जैन
उपविजेता – सूरज चौधरी
तृतीय – आयुष्मान दवे
चतुर्थ – विवेक धाकरे
पंचम – नरेंद्रनाथ चतुर्वेदी
षष्ठम। – यश पाल

Trending