झाबुआ

श्रीमती रानी सोलंकी, प्राथमिक शिक्षक प्रा.वि.थावरिया फलिया पाडलवा निलंबित

Published

on



झाबुआ 19 अक्टूबर, 2022। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ के पत्रानुसार प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.राणापुर के पत्र क्रमांक/स्था.1/2021/443 दिनांक 08 अक्टूबर 2021 से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार श्रीमती रानी सोलंकी, निलंबित प्राथमिक शिक्षक प्रा.वि.थावरिया फलिया पाडलवा से अनाधिकृत रूप से नियमित अनुपस्थित रहेने से कारण बताओं सुचना पत्र जारी किया गया था। श्रीमती रानी सोलंकी द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र पढने के उपरांत लेने से इंकार किया गया एवं कारण बताओं सूचना पत्र का प्रतिउत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया।
श्रीमती सोलंकी द्वारा शाला प्राथमिक विद्यालय पाडलवा में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहना, अध्यापन कार्य में रूची नहीं लेना तथा संस्था प्रमुख द्वारा सूचना पत्र तामिल करवाये जाने पर पावती नहीं दी जाना, कारण बताओं सूचना पत्र लेने से इंकार करना तथा वरिष्ठ आदेशों की अवहेल्ना की जाने के कारण मध्यप्रदेश सिविल (वर्गीकरण, नियत्रण एवं अपिल) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1)/(2) के खण्ड (क)/(ख) के अधीन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय विकास खण्ड रामा नियत किया गया है।

Trending