RATLAM

पीएम आवास ग्रामीण के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाएंगेमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 22अक्टूबर को

Published

on

रतलाम जिले के लगभग 6 हजार हितग्राही गृह प्रवेश करेंगे

रतलाम 19अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रदेशभर के हितग्राहियों को आगामी 22 अक्टूबर को गृह प्रवेश कराएंगे। इस दौरान प्रदेश के लाख 50 हजार से अधिक आवासों में गृह प्रवेश होगा। रतलाम जिले के लगभग 6 हजार हितग्राही गृह प्रवेश करेंगे।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि रतलाम जिले की रतलाम जनपद पंचायत क्षेत्र में 1241, आलोट में 1487, बाजना में 818, जावरा में 1056 तथा सैलाना जनपद पंचायत क्षेत्र के 729 हितग्राहियों का गृह प्रवेश मुख्यमंत्री द्वारा कराया जाएगा।

कार्यक्रम 22 अक्टूबर को प्रातः 12:00 बजे से आयोजित होगा। मुख्यमंत्रीजी का संबोधन जिले के सभी कार्यक्रम स्थलों पर देखा-सुना जाएगा। दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, वेबकास्ट लिंक के द्वारा भी प्रसारित होगा। आवास हितग्राहियों को कार्यक्रम में भागीदारी की सूचना मोबाइल के माध्यम से एसएमएस तथा अन्य माध्यम से दी जाएगी। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, ग्राम स्तर तथा अन्य संलग्न विभागों की कार्यक्रम में सहभागिता होगी। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सम्मिलित रहेंगे।

Trending