झाबुआ

झाबुआ – मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक की कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर किया अभिवादन ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

समाज के सबसे अन्तिम व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले – श्री भार्गव

मंत्री श्री गोपाल भार्गव का अभिवादन करती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।

झाबुआ – श्री गोपाल भार्गव, माननीय मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई थी , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाबर के द्वारा माननीय मंत्री जी का पुष्प गुच्छ से अभिनन्दन किया गया। श्रीमती सिंह ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा की गई कार्यवाही को पीपीटी के माध्यम से माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया। जिले में 17 सितम्बर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक विशेष अभियान चलाकर 375 ग्राम पंचायत एवं 78 नगरीय वार्डो मे केम्प का आयोजन किया जा रह है ।

बैठक को सम्भोधित करते मंत्री ।

माननीय मंत्री श्री गोपाल भार्गव के द्वारा बैठक में सभी जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया एवं अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में शामिल हितग्राही मुलक योजना में अधिक से अधिक समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजना का लाभ मिले। हर गरीब व्यक्ति को शासकीय योजना से लाभ प्राप्त हो एवं उसके जीवन स्तर में सुधार हो। समाज में अभी भी ऐसे कई गरीब लोग है जिन्हें शासकीय योजनाओं का पता नहीं है। इस शिविर के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वे कर योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना एवं किस योजना में उसे लाभ दिया जा सकता है। यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को योजना का लाभ प्राप्त हों , बैठक में माननीय मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, आयुष्मान कार्ड योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना, पशु पालन योजना, नामान्तरण बटवारा, लाडली लक्ष्मी योजना, स्वरोजगार योजना, कल्याणी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, दिव्यांगजनों को दी जाने वाली शासकीय योजना के संबंध में विस्तृत समीक्षा विभागवार की एवं जिला अधिकारियों से रूबरू चर्चा की एवं जानकारी प्राप्त की , बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री एस.एस.मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, डीएफओं श्री हरेसिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाबर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, जनप्रतिनिधि, समस्त जिला अधिकारी एवं समस्त अनुविभागीय राजस्व उपस्थित थे ।

Trending