झाबुआ

झाबुआ – जिलाधीश श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान के तहत आभकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 1433 लीटर अवैध शराब जप्त ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्रीमती सिंह – अवैध शराब माफियाओं को छोड़ेंगे नही , कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।

शराब जप्त करता आभकारी अमला ।
एक आइसर भर के शराब पकड़ी गई ।

झाबुआ – जिले में नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत, कलेक्टर जिला झाबुआ श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी डॉ.शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर 2022 से 18 अक्टूबर 2022 तक मादक द्रव्यों के अवैध निर्माण विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन के विरूद्ध जिले के विभिन्न स्थानों, होटल, ढाबों वाहनों की सघन तलाशी एवं छापामार कार्यवाही करते हुए 178 प्रकरण कायम कर 178 अपराधियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई। इस अवधि में 1433 लीटर अवैध मदिरा जप्त की गई जिसका बाजार मूल्य राशि रूपये 328267 है , उक्त कार्यवाही श्री आनन्द डंडीर, श्री जी.एस. रावत, श्री बी. एल. सिंगाड़ा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं श्री रमेशचन्द सिसौदिया, श्री अकलेश सोलंकी, श्री विकास वर्मा, श्री योगेश दामा आबकारी आबकारी उपनिरीक्षक तथा जिले के आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकों द्वारा की गई ।

Trending