झाबुआ

मिट्टी के दीपकों के उपयोग को मिलेगा प्रोत्साहन

Published

on

परम्परागत माटी शिल्पियों को उनके माटी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हाट बाजारों में उचित स्थान दिया जायेगा

झाबुआ 21 अक्टूबर, 2022। कलेक्टर जिला झाबुआ के आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी. म.प्र. माटीकला बोर्ड, भोपाल का पत्र क्र. 09/माकबो/यो कि./2022-23/687 भोपाल, दिनांक 17 अक्टूबर 2022 के परिपालन में नगरीय निकाय/ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत कुम्हार समुदाय के परम्परागत शिल्पियों द्वारा मिट्टी के दीपक एवं अन्य उत्पाद बनाये जाते हैं, तथा इन्हें प्रमुखतः विभिन्न त्यौहारों के अवसरों पर बाजारों में विक्रय हेतु लाया जाता है, यह इनके जीवन-यापन का मुख्य आधार है।
अतः आदेशित किया जाता है कि जिला झाबुआ अंतर्गत परम्परागत माटी शिल्पियों को उनके माटी उत्पादों (दीपक, खिलौने, सजावटी सामान) को बढ़ावा देने हेतु स्थानीय निकायों/ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में उचित स्थान उपलब्ध कराया जायें तथा इन शिल्पियों से किसी प्रकार की कर वसूली न की जावें ताकि मिट्टी के दियों (दीपक) के उपयोग को प्रोत्साहन मिल सके।
उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जावें।

Trending