झाबुआ 21 अक्टूबर, 2022। जिले में मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुन्या रोग के संबंध में जागरूकता लाने हेतु जिले की शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इन रोगों के कारण, लक्षण एंव बचाव की जानकारी होने एंव व्यक्तिगत जागरूकता के संबंध में ’’स्कूल हेल्थ एक्टिवीटी’’ कार्यक्रम का आयोजन चयनित स्कूलों की चयनित उच्च कक्षा में किया जा रहा हैं। जिसमें निबंध प्रतियोगिता पोस्टर निर्माण, ड्रांइग एंव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी के अन्तर्गत आज दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को रानापुर ब्लाक की न्यू वे- पब्लिक स्कूल में ’’मलेरिया रोग के लक्षण एंव बचाव’’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छा़त्र-छात्राओं ने विशेष रूचि लेकर आयोजन में भाग लिया। जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी जिला झाबुआ श्री डी.एस.सिसोदिया, जिला सलाहकार श्री जितेन्द्र बघेल, मलेरिया निरीक्षक श्री झीतरसिंह सोंलकी एंव गतिविधि का आयोजन वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासखंड के मलेरिया निरीक्षक, प्रभारी मलेरिया निरीक्षक के द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम/ि़द्वतीय/एंव तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था के स्टॅाफ के समक्ष जिला मलेरिया अधिकारी श्री दिनेश्वर सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में पुरूस्कार का वितरण स्कूल संस्था प्रभारी श्री अशोक चंदाने के माध्यम से छात्रों को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के अन्य शिक्षण गण उपस्थित रहे। आयोजित प्रतियोगिता में हाईस्कूल के कक्षा 08 वीं की छा़त्रा कु.आराध्या फटाले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर कु.आरना अग्रवाल, कक्षा 08 एंव तृतीय स्थान पर कु.अंकिता राठोड़ रही।