अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने आयुर्वेद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।
कार्यक्रम बुजुर्गगणों को आयुर्वेद दवाओं की कीट प्रदान करते हुए ।


अलीराजपुर – सातवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयुष डिस्पेन्सरी अलीराजपुर में आयोजित थीम हर दिन हर घर आयुर्वेद के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री जानकी यादव नपा अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल ने भगवान धनवंतरि के चित्र का पूजन, दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पमाला अर्पित करते हुए किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आयुर्वेद के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा वर्तमान पीढी को आयुर्वेद से जुडते हुए बच्चों को भी आयुर्वेद के महत्व की जानकारी होगी। कार्यक्रम को नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने संबोधित करते हुए कहा आयुर्वेद से जुडाव के माध्यम से हम कई बिमारियों से मुक्ति पा सकते है। उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोगों तक आयुर्वेद के महत्व की जानकारी पहुंचाई जाए ताकि वर्तमान पीढी आयुर्वेद के महत्व को बेहतर तरीके से समझ सके। इस अवसर पर आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के माध्यम से बुजुर्गगणों को आयुर्वेद दवाओं की कीट प्रदान की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर आयुष चिकित्सालय परिसर में लगी औषधि पौधे के महत्व की जानकारी भी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुर्वेद महत्व के पौधा की क्यारियां तैयार की जाए। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. नयनसिंह वास्कले सहित अन्य चिकित्सकगण एवं स्टॉफ सदस्यगण उपस्थित थे। संचालन डॉ. वरूण सराफ ने किया। शिविर में बडी संख्या में नागरिकगण का स्वास्थ्य उपचार किया गया ।

Trending