DHAR

नलजल योजनाओं में समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं करने पर ठेकेदारों को ब्लेक लिस्ट करने का नोटिस जारी

Published

on

धार, 21 अक्टूबर 2022/ कलेक्टर डॉ पंकज जैन द्वारा गत दिवस सरदारपुर डिवीजन में नलजल योजनाओं का आकस्मिक भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया है। जिसमें ग्राम रामपुरा मेसर्स खमेशरा बद्रर्श उदयपुर द्वारा योजना में टंकी स्थल पर समतलीकरण का कार्य शेष व इसी ग्राम का मालपुरा बसाहट में विद्युत कनेक्शन का कार्य नही किया गया है। योजनाओं के कार्यादेश में दी गई 6 माह समयावधि का कार्य एक वर्ष से अधिक समय व्यतित होने के उपरांत भी पूर्ण नही हुआ तथा मेसर्स कामतानाथ मुरैना द्वारा टाणा में टंकी कार्य 35 प्रतिशत शेष, सम्पवेल 5 प्रतिशत शेष तथा विद्युत कार्य 10 प्रतिशत शेष, तथा एक किमी रोड़ रेस्टोरेशन कार्य शेष है। योजनाओं के कार्यादेश में दी गई 6 माह समयावधि का कार्य 16 माह के बाद भी पूर्ण नहीं हुआ। इस प्रकार मेसर्स महादेव कंस्ट्रक्शन सुरत गुजरात द्वारा ग्राम चाकल्या की योजना समयावधि 6 के लगभग 5 माह का समय व्यतित होने पर भी कार्य अपूर्ण है। जिसमे टंकी का कार्य 20 प्रतिशत, सम्पवेल का कार्य 80 प्रतिशत शेष है, ना ही पाईप एंव मोटर पंप क्रय किये गये और ना ही विद्युत कनेक्शन कार्य भी नही हुआ है। इस पर कलेक्टर डॉं. जैन के निर्देशन में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सरददारपुर ने उक्त ठेकेदारों को 20 अक्टूबर को ब्लेक लिस्ट करने का नोटिस जारी किया गया है।

Trending