धार 21 अक्टूबर 2022/ पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर देशभर में (एक सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक) कर्तव्य के पथ पर मातृभूमि की रक्षा में शहीद हुए 264 अधिकारी/कर्मचारियों की शहादत को नमन करने हेतु 34वीं वाहिनी विसबल धार में शहीद परेड का आयोजन किया गया। 34वीं वाहिनी विसबल, धार एवं जिला बल के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा उप निरीक्षक श्री बीरबहादुर सिंह तोमर के नेतृत्व में शहीद परेड की गई एवं शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा कर्तव्य के पथ पर शहीद हुए सभी 264 अधिकारी/कर्मचारियों के नामों का वाचन किया गया। सेनानी, 34वीं वाहिनीश्री रोहित काशवानी ने बताया कि दिनांक 21 अक्टूबर, 1959 को हॉटस्प्रिंग क्षेत्र लद्दाख में चीन के कायरतापूर्ण आक्रमण का सामना करते हुए सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हुए थे, उनकी शहादत को नमन करते हुए यह पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष मध्यप्रदेश के कुल-16 अधिकारी/कर्मचारी ने कर्तव्य पथ पर शहादत प्राप्त की है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के एल मीणा, अपर कलेक्टर श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, जिला जेल अधीक्षक श्री आर.आर. डांगी, अति.पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार सहित 34वीं बटालियन एवं जिला पुलिस बल धार के अन्य अधिकारी/कर्मचारियों ने सम्मिलित होकर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की।