DHAR

9  स्वर्ण , 9 रजत व 10 कांस्य पदक प्राप्त कर धार जिले का प्रदेश में तृतीय स्थान् रहा

Published

on

 

         धार, 21 अक्टूबर 2022/ चार दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 16 से 19 को मुरैना मे आयोजित हुई। जिसमें सब जूनियर ,कैडेट , जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में धार तायक्वोंडो डेवलपमेंट क्लब से  खेल और युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में धार जिले के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया | आयोजित स्पर्धा में शुभम श्री गजानन डोडिया ,भूमिका श्री गमर सिंह चौहान, विनिता श्री विष्णु बारिया, अभिनंदन श्री पंकज पगारे, जयंती श्री महेश मुवेल, देव श्री रमेश यादव, वेदिका श्री हरिनारायण प्रजापति ने स्वर्ण पदक हासिल किए । इसी प्रकार रजत पदक जीतने वाले लक्ष्य श्री राकेश सोलंकी,  अविश श्री रितेश पाटूद, माही श्री जगदीश चंदेरिया, वेदांश श्री पुरुषोत्तम पाटीदार ,हिमांशु श्री हरि नारायण प्रजापति ,हिमांशु श्री पवन परमार, सोम्या श्री सुरेश भदोरिया , देवांश श्री दीपक भोयते ने रजत पदक अर्जित किया । वहीं वंशिका श्री रविंद्र रघुवंशी ,वैष्णवी श्री भगवान चौहान,अंश श्री कृष्णा सिंधिया दीक्षा श्री दिनेश डावर,आराध्य श्री विनोद चौहान ,अभी वीर श्री मनीष बोरासी,  मोहित श्री गोविन्द् यादव सोमित श्री राकेश राठौर ने कांस्य पदक हासिल किया। प्रदेश में तृतीय  स्थान प्राप्त कर कोच श्री गगन सिंह राजपूत ने बताया  है कि स्वर्ण पदक विजेताओं का जनवरी माह में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मैं सभी खिलाड़ी धार तायक्वोंडो डेवलपमेंट क्लब से धार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे धार ताइक्वांडो डेवलपमेंट लव से धार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे | धार पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों को खेल अधिकारी राजेश शाक्य व सभी पेरेंट्स ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Trending