झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित सद्भावना क्रिकेट में सम्मिलित होकर विजेता टीम को ट्राफी वितरित की ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित किया सद्भावना क्रिकेट मैच पुलिस – 11 विजेता

विजेता टीम के कप्तान को ट्राफी देती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।

झाबुआ – पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर झाबुआ पुलिस द्वारा क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। उक्त टुर्नामेंट में चार टीमें – पुलिस-11, कलेक्टर रेड-11, कलेक्टर ब्लू-11 एवं सामाजिक महासंघ-11 ने हिस्सा लिया। यह क्रिकेट टुर्नामेंट झाबुआ स्थित कॉलेज ग्राउंड में रखा गया , जिसका फाईनल मेच सामाजिक महासंघ -11 एवं पुलिस-11 के बीच में खेला गया। पुलिस-11 टीम की अगवाही पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा की गई। सामाजिक महासंघ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। जिसमें सामाजिक महासंघ द्वारा पहली पारी खेलते हुए 8 ओवर में 110 रन बनाये गये। उसके बाद पुलिस-11 की टीम ने शानदार पारी खेलते हुए 5 विकेट खोकर अंतिम ओवर में रोमाचंक जीत अर्जित की ।

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं अन्य अधिकारि मैच देखते हुए ।

कलेक्टर झाबुआ श्री रजनी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन ने पुलिस-11 टीम के सदस्य थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया को ट्राफी देकर जीत की बधाई दी। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे, एडीएम एसएस मुजाल्दा, पेटलावद एसडीएम श्री अनील राठौर एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, मीडिया बंधु व आमजन ने उपस्थित होकर रोमांचक क्रिकेट मैच का आनंद लिया इस आयोजन में जिला खेल अधिकारी श्री विजय सलाम व लाला कप्तान का सहयोग रहा ।

Trending