झाबुआ

जिला खेल विभाग एवं सामाजिक न्याय विभाग ने जिला खेल परिसर में किया नषा मुक्ति कार्यक्रम, युवा प्रषिक्षु खिलाड़ियांे को जिला पंचायत के एडिनषनल दिनेश वर्मा ने ‘‘नशा ना करने एवं करने देने’’ की दिलवाई शपथ

Published

on

दौलत गोलानी
झाबुआ। विगत 2 अक्टूबर, गांधी जयंती से भारत सरकार एवं मप्र शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘‘नशा मुक्त भारत एवं मप्र’’ अभियान के तहत जिलाधीष श्रीमती रजनी सिंह के मार्गदर्शन में जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 21 अक्टूबर, शुक्रवार को जिला खेल परिसर में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें शामिल प्रशिक्षु खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी उप-संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण दिनेष वर्मा ने संदेश दिया कि आप सभी नषा मुक्त रहे। नषा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को काफी प्रभावित करता है। साथ ही नकारात्मकता का संचार रकता है। सरकार के नशा मुक्ति के संदेश को अपने घर, परिवार, समाज एवं मित्रों तक अधिकाधिक पहुंचाएं तथा उन्हें नषा नहीं करने हेतु प्रेरित किया, ताकि हम सभी मिलकर ‘‘एक स्वस्थ एवं नशा मुक्त समाज’’ का निर्माण कर सके।
दिलवाया गया संकल्प
बाद अतिथि श्री वर्मा ने समस्त प्रषिक्षु खिलाड़ि़यों से हाथ खड़े करवाकर ‘‘नशा मुक्त झाबुआ जिला’’ बनाने हेतु शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला खेल अधिकारी विजय सलाम, देवश्री नाय, नगरपालिका की समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी सुश्री निधि ठाकुर, खेल प्रशिक्षक जेवेंद्र बोराड़े, जयंती, जिला कराते एसोसिएषन से सूर्यप्रताप सिंह एवं सुश्री शैफाली मसीह आदि भी उपस्थित रहीं।

Trending