झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर फूड विभाग एवं नापतोल विभाग की जिले में सँयुक्त कार्यवाही जारी ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फूड अधिकारी राहुल अलावा जांच करते हुए ।

झाबुआ – दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रजनी सिंह द्वारा गठित जांच दल द्वारा विगत 4 दिवस से जिले में लगातार भ्रमण कर कार्यवाही की जा रही है , जिसमें अभी तक कुल 15 नमूने जांच हेतु लिए गए हैं , जिले के खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं नापतोल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही में आज दिनांक 20 अक्टूबर 2012 को करवड, सारंगी एवं झाबुआ में मिठाई एवम किराना दुकानों के निरीक्षण किए जाकर जांच हेतु नमूने लिये गये , जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा, नापतौल निरीक्षक कपिल कदम एवं श्रम सहायक संजय पांचाल उपस्थित रहे ।

टीम द्वारा करवड स्थित अशोका रेस्टोरेंट, जैन मेगा मार्ट तथा सारंगी के महावीर रेस्टोरेंट से टीम द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने लिए तथा विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत मानक घोषणा अंकित ना होने की स्थिति में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया इसके पश्चात टीम झाबुआ के महाकाल रेस्टोरेंट, मिठास स्वीट्स तथा रूप श्री स्वीट्स पर जांच हेतु देर रात पहुंची जिसमें निर्माण स्थलों की जांच कर काजू कतली एवं गुलाब जामुन के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं जिन्हें भोपाल स्थित जाँच प्रयोगशाला को भेजा जा रहा है | खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा द्वारा बताया गया कि त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए निरंतर टीम द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों में भ्रमण कर कार्यवाही की जा रही है जिससे आमजन को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके | विभाग आमजन से अपील करता है कि एक जागरूक नागरिक के तहत अपने आसपास खाद्य पदार्थ में होने वाले मिलावट की सूचना प्राप्त होने पर विभाग को लिखित में सूचित करें

Trending