झाबुआ

झाबुआ में युवाओं ने टेलिस्कोप की मदद से देखा सूर्य ग्रहण।

Published

on

आज सम्पूर्ण भारत में खग्रास सूर्यग्रहण देखा गया, इस अनोखी खगोलीय घटना को देखने के लिए One Lab संचालक सौरभ जायसवाल द्वारा केशव इंटरनेशनल स्कूल पर टेलिस्कोप के माध्यम से सूर्य ग्रहण देखने की व्यवस्था की गई थी। सौरभ जायसवाल द्वारा बताया गया 27 साल बाद दीवाली के अवसर पर सूर्यग्रहण हुआ है व साथ ही यह इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण है जिसको देखने के लिए one lab व केशव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी जिसका लाभ नगर के युवा साथियों द्वारा लिया गया।

Trending