अलीराजपुर

अलीराजपुर – गोवर्धन पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को वर्चुअल सुना गया कार्यक्रम में जिलाधीश श्री राघवेंद्र सिंह एवं अधिकारी मौजूद थे ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन को वर्चुअली सुना और देखा गया ।
इस अवसर पर अधिकारी गण एवं बडी संख्या में वालेन्टीयर्स उपस्थित थे ।


अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गोवर्धन पूजा प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का उत्सव है। उन्होने अपने संबोधन में पर्यावरण हितैषी विचार के व्यापक प्रसार की बात कही। उन्होंने कहा प्रकृति की रक्षा हेतु छोटे-छोटे प्रयासों को बल देना होगा। उन्होने पेड लगाने, पानी बचाने, प्रकृति का संरक्षण करने, बिजली बचाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रकृति के संरक्षण हेतु विभिन्न स्तरों पर प्रयास किये जाने की बात का आह्वान किया। सौर उर्जा को लेकर प्रदेश में व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने प्रत्येक जनमानस से उर्जा संरक्षण हेतु कार्य करने की बात कही। उर्जा संरक्षण ओर उत्पादन हेतु किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा गोवंश के संरक्षण हेतु सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। ग्रीन सिटी इन्डेक्स हेतु विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया कि जन्मदिवस, परिजनों की याद अथवा किसी विशेष अवसर पर पौधारोपण अवश्य करें। इसके लिए प्रत्येक जिले में इसके लिए विशेष प्रयास किये जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्राकृतिक खेती के लिए विशेष प्रयास किये जाने की बात पर बल दिया। उन्होंने प्राकृतिक खेती का आह्वान किया। उन्होंने का मिशन लाइफ को सफल बनाने एवं ग्रीन जीडीपी पर प्रदेश में गंभीरता के साथ प्रयास किये जाने जा रहे है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन को अलीराजपुर में लाइव टेलीकास्ट माध्यम से सुना और देखा गया। कलेक्टोरेट कार्यालय स्थित वीसी कक्ष के माध्यम से कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी सहित बडी संख्या में जन अभियान परिषद के वालेन्टीयर्स ने उक्त संबोधन को वर्चुअली सुना और देखा। इस अवसर पर प्रकृति संरक्षण, जल बचाने, पौधारोपण हेतु सामूहिक संकल्प लिया गया

Trending