अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने जोबट क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों कनवाडा, चमारबेगड़ा आदि ग्रामों का निरीक्षण करते हुए पशुओं में लम्पी रोग तथा उनके उपचार तथा टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए पशुओं को लम्पी रोग से बचाव हेतु जारी आवश्यक दिशा निर्देशोें का पालन करने का आह्वान करते हुए मैदानी अमलें को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण एवं मैदानी अमले को निर्देश दिए कि मैदानी स्तर पर सूचना मिलते ही तत्काल पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए पशुओं का उपचार किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों को भी आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन एवं पशु चिकित्सा विभाग आपके साथ है, पशुओं में होने वाली लम्पी अथवा किसी भी तरह की बिमारी होने पर तत्काल सूचना देंवे पशुओं का इलाज तत्काल किया जाएगा। उन्होंने मैदानी अमले को निर्देश दिए कि पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण तथा लम्पी वायरस संबंधित जानकारी मिलने पर तत्काल पशुओं के इलाज एवं टीकाकरण संबंधित निर्देश दिए। इस दौरान डीडीए पशुपालन श्री जीएस सोलंकी सहित अन्य मैदानी अमला उपस्थित था ।