Ranapur

हर घर खुशियों वाली दीवाली
मिठाई, फल व खिलौने पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

Published

on

राणापुर
मधुकर ग्रामीण उत्थान समिति राणापुर एवं राज्य आनंद संस्थान मध्य प्रदेश सरकार जिला झाबुआ के तत्वाधान में हर घर दिवाली अभियान के तहत रानापुर के तालाब फुलिया में बच्चों को मिठाई फल खिलौने वितरण किए गए ।जैसा कि स्पष्ट है राज्य शासन के आनंद संस्थान के प्रमुख सचिव श्री संजीव झा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में एवं जिले की ऊर्जावान कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के मार्गदर्शन में हर घर दिवाली अभियान के तहत राणापुर में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला एवं उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सोनी द्वारा राणापुर के तालाब फलिया में बच्चों को मिठाई,फल एवं खिलौने वितरण कर दीपावली उत्साह पूर्वक मनाई गई इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री दिलीप नलवाया ,विहिप के आशीष सोनी,पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष लीलेश हरसोला, आशीष हरसोला, समिति के कमलेश नाहर, पंकज जागेटिया ,पंकज पोरवाल, प्रतीक अग्रवाल ,सौरभ पोरवाल, वर्षा जागेटिया, विनीता नाहर,हेमलता पोरवाल , उपस्थित रहे।प्रारम्भ में नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का समिति की ओर से स्वागत किया गया।
जिला नोडल अधिकारी जगदीश सिसोदिया ने अपने उद्बोधन बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समाज में भाईचारा एवं सौहार्द लाने की दृष्टि से पूरे प्रदेश में हर घर दिवाली अभियान चलाया जा रहा है ।इसी तारतम्य में यह गौरवपूर्ण कार्यक्रम मधुकर ग्रामीण उत्थान समिति द्वारा आयोजित किया गया है ।यह एक सराहनीय कार्य है। समाज में सभी के साथ ही विकास की राह पर हर क्षेत्र में जनभागीदारी तथा सामाजिक मूल्यों के विकास के लिए हमारी संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है ।इसी उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।अध्यक्ष दीपमाला द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि राणापुर के विकास के लिए और समाज में सौहाद्रपूर्ण वातावरण के लिए भरसक प्रयास करूंगी। समाज के प्रत्येक व्यक्ति का भरपूर सहयोग लेने के साथ ही समाज के वंचित वर्गों को उनका अधिकार दिलाने का पूरा प्रयास करूंगी ।इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर समाज में सही दिशा में कार्य करने की गति प्रदान होती है। उपाध्यक्ष प्रियंका सोनी ने सभी को दीपावली व नववर्ष की शुभकामनाएं दी। समिति द्वारा आगामी समय में बच्चों के बैग वितरण किए जाएंगे।क्रमशः विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिसमें समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ।अतिथियों के हाथों मिठाई,फल व खिलौने पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए।संचालन करते हुए कमलेश नाहर ने बच्चो को शिक्षा का महत्व भी बताया। बच्चों से रोजाना स्कूल जाने का आग्रह किया।
आभार समिति के पंकज जागेटिया ने व्यक्त किया।

Trending