झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत पाडली एवं खवासा आयोजित शिविर में उपस्थित होकर ग्रामीणों से की रूबरू चर्चा ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा शासकीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त करे ।

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ग्रामीणों से चर्चा करते हुए ।

झाबुआ – भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं से शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का क्रियान्वयन दिनांक 17 सितम्बर 2022 से दिनांक 31 अक्टूबर 2022 तक विशेष अभियान चलाकर भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने के संबंध में निर्देश जारी किये गये थे ।

कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह।

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह जनपद पंचायत थांदला के ग्राम पंचायत पाटडी और खवासा में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में उपस्थित थी। श्रीमती सिंह द्वारा ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए कहा की शासन के द्वारा शासकीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त करने के लिए पुरा जिला प्रशासन आपके गाव में आये है। आपको झाबुआ जाकर अब योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कार्यालय में नहीं भटकना पडेगा। आप इस शिविर में आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन का नामांतरण, बटवारा, राशन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना ऐसी कई हितग्राही मूलक योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए आप इस शिविर मे आवेदन प्रस्तुत करे। यहा पर आपके आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण पात्रता के आधार पर किया जायेगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजना का लाभ जो दिया जाना है ।

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/10/VID-20221027-WA0034.mp4
शिविर में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करती हुई कलेक्टर श्रीमती सिंह ।

कलेक्टर श्रीमती सिंह के द्वारा शासकीय योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए प्राप्त आवेदन हेतु जो रजिस्टर संधारित तैयार किया गया था अवलोकन किया गया। शिविर में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं नामांतरण, बटवार, आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा अपने विभाग की योजनाओं के स्टाल लगाये थे जिससे हितग्राहियों को योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना , ग्राम पंचायत सरपंच, तहसीलदार श्री शक्ति सिंह चौहान , बीएमओ श्री डॉ. अनिल राठौर , प्रभारी पीआरओ सुधीर सिंह कुशवाह , नायब तहसीलदार श्री अनिल बघेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Trending