झाबुआ

कपास के खेत में गांजे की खेती – पुलिस ने जाकर की कार्यवाही

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर जहाँ पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है वही नवागत एसपी के निर्देशन में पूरे ज़िलें में नशा मुक्ति के निर्देश दिए गए है वही स्वयं एसपी भी अनेक अवसर पर जनता को जागरूक कर रहे है। ऐसे में अवैध नशे के कारोबारियों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। ज़िलें में अधिकांश ढाबों पर पुलिस कार्यवाही से ज़िलें के आंशिक सुधार देखने को मिला है। ऐसे में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध थांदला पुलिस प्रभारी कौशल्या चौहान के नेतृत्व में पूरा स्टॉफ निरंतर नशाखोरों पर लगाम लगाने के कार्य कर रहा है। इस दिशा में मुखबीर सूचना तंत्र के आधार पर ग्राम कोटडा में उदयसिंह पिता मानसिंह सिंगाड निवासी भीमकुण्ड के बईडा वाले खेत में कपास की फसल के बीच अवैध रूप से गांजे के पौधे उगाये जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल दबिश देकर वहाँ से अवैध गांजे के पौधे कुल 35 नग कुल वजन 12 किलो 900 ग्राम अनुमानित किमत 1 लाख 29 हजार रूपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 692/2022 धारा 8/20 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस प्रकार की सख्य कार्यवाही करते हुए अवैध गांजे के पौधे जप्त किये जाकर अभियान को सफल बनाये जाने पर जिला पुलिस कप्तान ने पूरे स्टॉफ को पुरस्कृत भी किया था। उक्त कार्य में निरीक्षक कौशल्या चौहान, सउनि महावीरसिंह विश्वकर्मा, कार्यवाहक सउनि जितेन्द्रसिंह दोहरे, कार्यवाहक सउनि अशरफ खान, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक महेन्द्र नायक, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रेवसिंह चौहान, आरक्षक राजेन्द्र चौहान, आरक्षक पुखराज गुर्जर, आरक्षक योगेश तौमर, आरक्षक कुंवरसिंह रावत की मुख्य भूमिका रही।

Trending