झाबुआ – शहर में और वार्डों में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से विभिन्न बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है साथ ही साथ इन बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से डेंगू बीमारी फैलने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है जिसको लेकर न तो अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई जन जागरूकता की ओर ध्यान दिया गया और न ही नगर पालिका प्रशासन द्वारा दवाईका छिडकाव या फॉग मशीन द्वारा धुंआ कर इन मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए कोई प्रक्रिया अपनाई गई है । शहर में लगातार बढ़ रहे हैं मच्छरों के प्रकोप से डेंगू फैलने का भय बना हुआ है । शहर के निजी क्लीनिक में लगातार बुखार और उल्टी से ग्रसित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है । डॉक्टरों द्वारा मरीजों को WBC और प्लेटलेट्स की जांच के लिए भी लिखा जा रहा है । साथ ही साथ इन मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी को लेकर भी डॉक्टरों द्वारा अलर्ट किया जा रहा है । विगत दिनों ही शहर के भाजपा कार्यकर्ता के बालक डेंगू से पीड़ित हुआ था तथा प्लेटलेट्स कम होने पर उसे तत्काल बड़ौदा रेफर किया गया और स्वास्थ्य लाभ लिया गया । वही एक ओर अन्य बालक जो डेंगू से पीड़ित हुआ था लगातार बुखार के कारण प्लेटलेट्स में कमी होती गई और अंत मे बच्चे को इंदौर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । इसके अलावा अन्य निजी क्लीनिको पर भी इस तरह के बुखार और उल्टी से ग्रसित मरीज लगातार आ रहे हैं जो कहीं ना कहीं संभवत इस बीमारी की ओर इशारा कर रहे है इस बीमारी में विशेष रुप से प्लेटलेट की कमी होने के कारण मरीजों की तबीयत में लगातार गिरावट आती है । और कई बार प्लेटलेट्स न्यूनतम स्तर पर होने पर नवीन प्लेटलेट्स भी चढ़ाने पड़ते हैं । वही स्वास्थ्य विभाग में मानो कर्मचारी बिलीग और भुगतान पद्धति पर ही विश्वास कर रहे हैं उन्हें आमजन की स्वास्थ्य की ओर संभवत ध्यान नहीं है । वही नगर पालिका प्रशासन को भी शहर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी वार्डों में फाग मशीन से धुआ कराना चाहिए । लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।.और न हीं नई परिषद द्वारा भी वार्ड में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को लेकर दवाई का छिड़काव किया जा रहा हैं। जिससे मच्छरों के बढ़ने से बीमारियों के बढ़ने की भी संभावना अधिक है और डेंगू के फैलने की भी । क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर कोई प्रक्रिया अपनायेगा या फिर शहरवासी इन मच्छरों के प्रकोप से परेशान होते रहेगे ।