अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूलों में नामांकन, मैपिंग, पुस्तक वितरण, शिक्षकों की ऑन लाइन उपस्थिति सहित अन्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि एक सप्ताह में जिले के समस्त विद्यालयों में शिक्षकों की ऑन लाइन उपस्थिति हाजरी एप में शत प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाए। प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। एमडीएम वितरण की मॉनिटरिंग का मैकेनिज्म प्रभावी बनाया जाए। स्कूलों में शौचालयों के निर्माण की सत्यापन रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत की जाए। बच्चों की राष्ट्रीय मेरिट कम मिन्स एनएमएमएस परीक्षा की तैयारियां कराई जाए। इसके लिए ऑन लाइन क्लास लगाते हुए बच्चों की तैयारी सुनिश्चित कराई जाए। मिड टर्म नेस सर्वे की तैयारी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने रैकिंग घटकों की समीक्षा भी की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा 5वीं एवं 8वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं में शत प्रतिशत बच्चें सम्मिलित हो इसके लिए बच्चों की विद्यालय स्तर पर बेहतर तरीके से तैयारी कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय स्तर के बच्चों के अभिभावकों के संपर्क नंबर संग्रहित करते हुए अभिभावकों को बच्चों की पढाई हेतु प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुश्री जानकी यादव, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग श्री जेएस डामोर, डीपीसी डॉ. द्विवेदी, समस्त बीईओ, बीआरसी, विद्यालयों के प्राचार्यगण आदि उपस्थित थे ।

Trending