झाबुआ

मंशा महादेव व्रत का हुआ उद्यापन ब्रह्मा मुहूर्त से लगी शिव मंदिरों में भीड़

Published

on

सवादाता -महेंद्र सिंह बाछीखेड़ा

श्रावण सुदी पर मंशा महादेव व्रत शिव मंदिर में जाकर मन्नत धारियों द्वारा व्रत लिया जाता है कथा अनुसार एक तांबे का सिक्का जिस पर नन्दी की आकृति बनी रहती है कच्चा सूत लेकर उस पर 4 कांठ अपनी मनोकामना अनुसार लगाई जाती है उसके बाद हर सोमवार को शिव मंदिर पर जाकर पूजन की जाती है श्रावण माह से लगाकर कार्तिक माह की चतुर्थी तक प्रति सोमवार शिव मंदिर जाकर पूजन करते है साथ ही मंशा महादेव की कथा सुनते है! चार माह तक पूजन करने के बाद कार्तिक माह की चर्तुथी पर मोदक का भोग लगाकर मंशा महादेव व्रत का उद्यापन किया जाता है बाछीखेड़ा के शिव मन्दिर में भक्तों द्वारा इस व्रत को किया जाता है भगवान मंशा महादेव शिव भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते है मान्यता है कि इस व्रत को लगातार 4 वर्षों तक किया जाता है मंशा महादेव व्रत करने वाले भक्तों ने बताया इस व्रत को विधि विधान से पूजन पाठ करने पर भगवान शिव की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है

Trending