झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने वन स्टॉप बाल संप्रेषण ग्रह का आकस्मिक निरीक्षण किया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

निरीक्षण करती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा शुक्रवार की शाम अचानक वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया, यहां पर महिलाओं के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था का जायजा लिया एवं उपस्थित से आवश्यक जानकारी प्राप्त की, इसके अतिरिक्त यहां पर जो प्रकरण दर्ज है, उनके संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। कार्यालय रजिस्टर का भी अवलोकन किया एवं स्टाफ से इस संबंध में चर्चा भी की ।

श्रीमती सिंह ।

कलेक्टर श्रीमती सिंह ने वन स्टॉप सेंटर के समीप ही बाल संप्रेषण गृह का भी निरीक्षण किया एवं यहां पर की जा रही व्यवस्था के संबंध में अधीक्षक बाल श्रम संग्रह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला बाल विकास श्री राधू बघेल से भी चर्चा की । बाल संप्रेषण गृह के सभी कक्ष का अवलोकन किया एवं यहां पर बच्चों को योगा एवं पढ़ाई के अच्छी सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए ।

Trending