झाबुआ

संत जूड का पर्व धूमधाम से मनाया गया

Published

on

झाबुआ थांदला (वत्सल आचार्य)-जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर नवापाड़ा भंडारिया में में संत जूड थादेउस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मिस्सा पूजा के मुख्य याजक फादर पीटर खराड़ी प्रशासक कैथोलिक डायसिस झाबुआ थे एवं मुख्य प्रवचक फादर प्रताप बारिया कैथोलिक चर्च झाबुआ के पल्लीपुरोहित थे ।उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि संत जूड प्रभु येशु के बारह शिष्यों में से एक थे। वे निराशा में आशा बनकर उनके भक्तों की सहायता करता है उनकी मध्यस्थता प्रार्थना से असम्भव कार्य सम्भव हो जाता है। मिस्सा पूजा पूर्व जुलुस निकाला गया वह सिर्फ चर्च परिसर में ही संचालित रहा। मिस्सा पूजा में कुल 16 पुरोहितों ने भाग लिया। मिस्सा पूजा के पूर्व पल्लीपुरोहित फादर जामु कटारा ने सभी आए अतिथियों का स्वागत किया। मिस्सा पूजा समारोह प्रवेश नृत्य के साथ प्रारम्भ हुआ जिसमें बालिकाओं भाग लिया। समारोह में थांदला झाबुआ मेघनगर पंचकुई बड़ीधामनी गोपालपुरा राणापुर डुंगरिपाड़ा झापादरा व मोहनकोट के विश्वासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन फादर माइकल मकवाना ने किया। आभार पल्ली पुरोहित फादर जामु ने माना। पर्व के दौरान पल्ली परिषद के सदस्यों युवा व माता मरियम संघ व सिस्टर्स द्वारा सहयोग दिया गया।

Trending