RATLAM

रतलाम अब होगा काजू उत्पादक जिला

Published

on

रतलाम। उद्यानिकी फसलों के लिए मशहूर माना जाता है। जिले में अब काजू की खेती भी होने जा रही है। यहां के धोलावाड़ के पहाड़ी क्षेत्र में कृषि विज्ञान केंद्र व उद्यानिकी और कृषि विभाग की मदद से 5 हेक्टेयर जमीन पर काजू की खेती का प्रोजेक्ट जल्द शुरू किया जाएगा। क्षेत्र के आदिवासी अंचल में सिंचाई विभाग की जमीन पर आदिवासी कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है। ऐसे में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के अनुसार जिले में पहली बार काजू की खेती की जा रही है जिसका खाका तैयार करने में जिम्मेदार विभाग जुटे हुए हैं। काजू की खेती धौलावाड़ डेम के आसपास स्थित इरिगेशन विभाग की जमीन पर की जाएगी। इसमें खासतौर पर ट्रायबल समाज के लोग जो वर्षों से इन जमीनों पर खेती कर रहे हैं । उन्हें काजू की खेती करने का मौका दिया जाएगा। जिले में पहली बार ही काजू की खेती की जा रही है। लेकिन पहाड़ी जमीन और धोलावाड़ के आसपास इसकी अनुकूल स्थिति होने से यहां काजू की खेती प्रायोगिक तौर पर शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। और इस योजना को जल्द मूर्त रूप दिया जाएगा।

Trending