थांदला

थांदला – सीएससी कर रहा अतिथि शिक्षक महिला को प्रताड़ित महिला ने लगाया आरोप ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️


थांदला – संकुल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बडाजुलवानिया की शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ अतिथि शिक्षक साधना सिंह ने सीएससी रामचंद्र मेड़ा पर प्रताड़ित करके पैसे मांगने व धमकी देने के आरोप लगाए हैं। साधना सिंह द्वारा पत्रकारों को बताया गया कि उनके सीएससी रामचंद्र मेंडा के द्वारा उन्हें पिछले कई दिनों से परेशान किया जा रहा था जिसकी शिकायत उन्होंने अपने खंड शिक्षा अधिकारी व तत्कालीन प्राचार्य पी ऐन अहिरवार को की थी एवं अपनी शिकायत का आवेदन झाबुआ कलेक्टर में भी दिया था । जिसके बाद विभाग के द्वारा चार सदस्य जांच कमेटी बनाई गई थी। लेकिन साधना सिंह का कहना है कि जांच कमेटी ने सही से जांच नहीं की और मामले को रफा-दफा करने का काम किया है साधना सिंह ने सीएसीए रामचंद्र मेरा पर यह भी आरोप लगाया कि रामचंद्र मेरा स्कूल के समय उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है और उनके मोबाइल छीन लिया करता है परेशान महिला न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन फिलहाल सीएससी रामचद मेडा पर किसी भी प्रकार से विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है

इनका कहना- मेरे पर जो आरोप लगाए गए वो निराधार है ऐसा कुछ नही हुवा – रामचंद्र मेडा सीएससी ।

जांच कमेटी बनाई गई थी जो जांच कर बयान के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया-एस एन श्रीवास्तव खण्ड शिक्षा अधिकारी थांदला ।

Trending