शहरवासियों को 1 नवंबर से लगेगा तगड़ा झटका, महंगा होगा यह आइटम
रतलाम. शहरवासियों के लिए 1 नवंबर की तारीख कुछ और मुसीबत लेकर आ रही है। उन्हें अब तक मिल रहा दूध और महंगा मिलने की आशंका पैदा हो गई है। वजह है दूध उत्पादकों ने 1 नवंबर से डेयरियों को दिए जाने वाले दूध के दामों में दो रुपए की बढ़ोतरी करने का निर्णय किया है। ऐसा नहीं होने की दशा में हड़ताल पर भी उतर सकते हैं। अब 1 नवंबर का इंतजार है कि दूध के दाम बढ़ते हैं या नहीं।
दूध उत्पादक संगठन के अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने बताया कि बैठक में शहर के आसपास के 10 से ज्यादा गांवों के दूध उत्पादक शामिल हुए। पूर्व में हुई बैठक में चेतावनी दे दी गई थी कि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो हड़ताल संभव है। हमने 1 नवंबर से दूध डेयरी संचालकों को 49 की बजाय 51 रुपए में दूध देने का फैेसला किया है। यदि डेयरी संचालक इस दाम पर दूध नहीं लेते हैं तो हड़ताल कर दी जाएगी।
इन गांवों के दूध उत्पादक
बाबूलाल चौधरी ने बताया उनके अलावा बैठक में मूंदड़ी, कलोरी, उंडवा, भाटी बडौ़दिया, धोलका, बड़छपरा, पिपलौदीखेड़ा, उणी, पंचेड़़, सेमलिया, नामली, धौंसवास, कनेरी और बाजेड़ा सहित अन्य गांवों के दूध उत्पादक शामिल हुए। इनमें भरतलाल, योगेंद्रसिंह सहिरत अन्य प्रमुख थे। उनका कहना है कि इस बार ज्यादा बारिश से सोयाबीन का भूसा खराब हो गया जिससे पशुओं को खिलाने का संकट उनके सामने हैं।