झाबुआ

ग्रामीण अंचलों का समग्र विकास ही मेरी प्राथमिकता- सांसद गुमानसिंह डामोर

Published

on


समग्र संसदीय क्षेत्र के विकास मे सांसद डामोर की अहम भूमिका- केद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते
सांसद ने 10 टेंकरों का किया वितरण
झाबुआ । कृषि के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी तेजी से विकास किया जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने कई कदम उठाए हैं। किसान हमेशा से हमारे देश का आधार रहे हैं, और एनडीए सरकार इनोवेशन और कुछ ठोस उपायों के जरिए देश के इस आधार को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सिंचाई की सुविधाएं सुनिश्चित कर उपज को बढ़ाएगी। वहीं पेय जल की समस्या का शतप्रतिशत निवारण करने के लिये केन्द्र एवं प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। इन योजनाओं का विजन यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक खेत को किसी ना किसी तरह के सुरक्षात्मक सिंचाई के साधन उपलब्ध हों। घर- घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो तथा किसानों को सिंचाई के आधुनिक तरीकों के बारे में शिक्षित किया जा रहा है। ताकि पानी की प्रत्येक बूंद के बदले अधिक पैदावार मिले।
उक्त उद्बोधन क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने सोसद कार्यालय पर सांसद निधि से 10 टैंकरों के वितरण के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं एवंे पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर विशेष रूप से केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते विशेष रूप से उपस्थित थे ।श्री कुलस्ते ने कहा कि झाबुआ जसे जनजातीय क्षेत्रों के सर्वांिगण विकास के लिये केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने काोई कमी नही रखी है । जनजन के विकास के साथ ही समाज के अन्तिम व्यक्ति के लिये सरकार काम कर रही हेै । ढेरो कल्याणकारी योजनाआंे के क्रियान्वयन के साथ ही पारदर्शिता के साथ जन हित के कार्य किये जारहे है ।उन्होने सांसद श्री डामोर द्वारा पूरे संसदीय क्षेत्र के विकास के लिये किये जारहे कार्यो एवं सक्रिय भूमिका की प्रसंशा करते हुए कहा कि झाबुआ, रतलाम एवं आलीराजपुर जिले के विकास के लिये उनकी भूमिका निश्वित ही प्रसंशनीय है।
श्री डामोर एवं केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते के कर कमलों से 10 टेंकरों का वितरण गडवाडा, पीलिया खांदन, उमरिया वेजंत्री, पिपलीपाडा, ढेल बडी, हडमतिया, माण्डली, पिटोल बडी, गोपालपुरा हवाईपट्टी को वितरण किये गये। इस अवसर पर मांगीलाल भूरिया,मडल अध्यक्ष लाला गारी, सुरभान गुण्डिया, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष, कानजी भूरिया ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज अरोडा सहित बडी संख्या में गाा्रमीणजन, एवं पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Trending