झाबुआ

पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा चित्रकला , वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिता, बैडमिंटन एवं मैराथन दौड़ के विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किये

Published

on

झाबुआ – पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में तीन ब्लॉक (झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद) में चित्रकला, वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिता एवं मैराथन दौड़ का आयोजन कराया गया था। जिनका आज दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ के सभा कक्षा में पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किये। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे एवं रक्षित निरीक्षक झाबुआ रणजीत सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा इस दौरान विजेता प्रतिभागियों के साथ पुलिस कैसे जिले में कार्य करती है, इसके बारे में विस्तृत चर्चा की।
वाद विवाद प्रतियोगिता में –
(पक्ष में) — प्रथम स्थान – तनिषा गोस्वामी , द्वितीय – दुर्गा दुबे,
(विपक्ष में) — प्रथम स्थान – गुनगुन डबगर, द्वितीय – प्रियांशु राणावत

निबंध प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान – गुनगुन बहुगुणा, द्वितीय – खुशी मकवाना

चित्रकला प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान – दुआ भूरिया, द्वितीय स्थान – लिंषी पांचाल ने प्राप्त किया।

मैराथन दौड़ में
(बालक वर्ग में ) – प्रथम – विनिया सिंगाड़, द्वितीय – शिवा रावत, तृतीय – राजपाल अजनार
(बालिका वर्ग में) – प्रथम – कु. अनुष्का भूरिया, द्वितीय – पारी निनामा, तृतीय – मुस्कान भूरिया
(महिला वर्ग में) – प्रथम – श्रीमती मोना गुण्डिया, द्वितीय – श्रीमती विनीता बारिया, तृतीय – सुश्री सलोनी सोनगरा
विशेष वर्ग सीनियर सीटीजन में – प्रथम स्थान पर श्रीमती प्रफुल्ला शर्मा रहीं। बैडमिंटन प्रतियोगिता में – श्री उमंग सक्सेना एवं राहुल गणावा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Trending