आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाने में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह
अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य अधिकारीगण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने प्रत्येक विकासखण्ड के सीएचओ वार प्रगति की समीक्षा की। शून्य प्रगति वाले सीएचओ का वेतन काटने के निर्देश दिए। सिंगल एवं डबल डिजिट की प्रगति वाले सीएचओ को शोकॉज नोटिस के निर्देश दिए। उक्त में सम्बंधित बीएमओ स्पष्टीकरण प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए काम मे कोताही किसी भी स्तर पर बर्दास्त नही की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बेहतर कार्य करने वाले सीएचओ को सम्मानित किया जाने की बात कही। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में उदयगढ़ विकासखण्ड में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने की कम प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 3 दिवस में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सीएचओ की साप्ताहिक बैठक लेकर प्रगति की समीक्षा होगी। उन्होंने बताया विशेष अभियान के तहत जिले में कार्ड बनाए जाने की कार्यवाही की जाए। प्रतिदिन सुबह 10, दोपहर 12 एवं 2 एवं शाम 4 बजे की प्रगति की जानकारी ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पटवारी, वीएलई, जीआरएस एवं सीएचसी विशेष प्रयास करते हुए आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाने की कार्यवाही करेंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोके, डीपीएम श्रीमती प्रीति राठौर, समस्त बीएमओ, सीएचओ उपस्थित थे ।