झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स बैठक संपन्न ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

I A S

झाबुआ – श्रीमती रजनी सिंह कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स बैठक मिजल्स रूबेला निर्मूलन का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया जिसमें श्री अमन वैष्णव सीईओ जिला पंचायत, श्री एसएस मुजाल्दा एडीएम, श्री सुनील कुमार झा संयुक्त कलेक्टर,श्री एल एन गर्ग डिप्टी कलेक्टर, तरूण जैन डिप्टी कलेक्टर सह पीओ डूडा , डॉ जयपाल सिंह ठाकुर सीएमएचओ, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, श्री गणेश भाबर, सहायक आयुक्त आदिवासी जनजाति कार्य विभाग,श्री आरएस बघेल महिला व बाल विकास विभाग,श्री ओपी बनडे जिला शिक्षा अधिकारी, श्री आरएस सिंगार जिला परियोजना सर्व शिक्षा ,श्री राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम,श्री सुधीर कुशवाह जिला जनसम्पर्क अधिकारी व विकासखन्ड स्तरीय से वीसी से समस्त एसडीएम, बीएमओ, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, बीईओ, बीआरसी अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिला टास्क फोर्स बैठक मे डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी झाबुआ ने मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के सम्बन्ध में भारत शासन व मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार लक्षित कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूप रेखा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई जिसमे पहला चरण 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तथा द्वितीय चरण 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर महोदया ने समस्त एसडीएम को विकासखन्ड टास्क फोर्स बैठक आयोजित करवाते हुए अंतरविभागीय समन्वय से प्रत्येक ग्राम और फलिये मे 9-12 माह मे मिजल्स रूबेला का पहला डोज तथा 16-24 माह में मिजल्स रूबेला के सेकंड डोज से छूटे बच्चों को 1 नवंबर से 7 नवंबर तक आशाओ के माध्यम सूचीबद्ध व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से सत्यापन करते हुए सटीक कार्ययोजना बनाकर प्रथम दिनॉक 14 नवम्बर से 19 नवम्बर के बीच शत प्रतिशत टीकाकरण व लक्ष्य प्राप्ति करने के निर्देश समस्त सम्बन्धीत विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये हर जन्मे बच्चे को ऊसके सही उम्र मे निर्धारित टीके लगवाये जाने की अपेक्षा प्रत्येक नीगरिको से की ।

Trending