झाबुआ

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दौड़ का हुआ आयोजन

Published

on

झाबुआ – । जिला प्रशासन, नेहरू युवा केंद्र झाबुआ एवं खेल युवा कल्याण विभाग झाबुआ के तत्वावधान में ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के अवसर पर पेटलावद विकासखंड में प्रातः 7ः30 बजे ‘‘राष्ट्रीय एकता दौड़‘‘ का आयोजन किया गया। अनुविभागीय अधिकारी महोदय द्वारा फिटनेस का संदेश दिया एवं उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में आजादी के अमतृ महोत्सव के अंतर्गत देश भर में 25 से 31 अक्टूबर, 2022 तक राष्ट्रीय एकता सप्ताह और 31 अक्टूबर, 2022 को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है। हमे हमारे जीवन में खेलो को बढ़ावा देना चाहिए। इसके पश्चात श्री अनिल कुमार राठौर, अनुविभागीय अधिकारी महोदय, सुश्री सोनू डावर, एसडीओपी पेटलावद, श्री राजेंद्र बघेल, टीआई पेटलावद द्वारा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दौड़ उत्कृष्ट खेल मैदान से प्रारम्भ की गई मंडी से होकर उत्कृष्ट मैदान तक समापन किया गया।इसके पश्चात समस्त युवाओं एवं नागरिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ अनुविभागीय अधिकारी महोदय द्वारा दिलाई गई। दौड़ में विजेताओ को पुरुस्कार राशि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन करवाने में हेमराज गणावा,(ब्लॉक समन्वयक, खेल ओर युवा कल्याण विभाग झाबुआ), दीपिका गवली, (राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका, नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ), प्रवीण पंवार (ब्लॉक समन्वयक, जन अभियान परिषद), व्हाय.डी.पुरोहित,नारू कटारा,पर्वत सिंह वसुनिया, दीपककुमार वसुनिया,युवा मंडल के प्रवीण यादव, राजू सोलंकी ललिता कटारा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सराहनीय योगदान रहा।

Trending