अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने म.प्र. स्थापना दिवस एवं छात्रावास दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

बच्चे पूरा मन लगाकर पढे, जिस भी क्षेत्र में रूचि हो उसके लिए कडी मेहनत करें – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।
कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाएं ।

अलीराजपुर – म.प्र. स्थापना दिवस एवं छात्रावास दिवस के अवसर पर शासकीय आदिवासी उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास अलीराजपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने स्कूल छात्रावाओं को संबोधित करते हुए उन्हें पूरे मन से पढाई करते हुए बेहतर केरियर को चुनने का आह्वान किया। उन्होंने बालिकाओं से कहा स्कूली जीवन प्रत्येक व्यक्ति का महत्वपूर्ण पडाव होता है। इसमें अपने केरियर के लिए कडी मेहनत करें, खूब मन लगाकर पढाई करें। उन्होंने सभी से आह्वान किया परीक्षाओं की तैयारी खूब मन लगाकर करें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी से आह्वान किया कि बाल विवाह का प्रतिकार करें। बाल विवाह केरियर के बढते सपनों को अवरोध उत्पन्न करता है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने बालिकाओं से छात्रावास की व्यवस्थाओं, नाश्ता, भोजन, आदि की जानकारी ली। उन्होंने बालिकाओं को सर्दी के मौसम में गर्म पानी उपलब्ध हो इसके लिए गीजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास परिसर का निरीक्षण करते हुए बेहतर व्यवस्थाओं संबंधित निर्देश भी दिए। कार्यक्रम को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जीएस डामोर, जिला परिवहन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह यादव ने संबोधित किया। कार्यक्रम में स्कूली बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति, स्वागत गीत, सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का पूजन, दीप प्रज्जवलन, पुष्पमाला अर्पित करते हुए किया गया। जिलेभर में छात्रावास दिवस पर आयोजन हुए। जिसमें स्कूली बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया ।

Trending