झाबुआ

भारतीय और सनातन संस्कृति का मान-सम्मान हम सभी को मिलकर बनाए रखना है, वर्ष 2017 में मप्र मे ही हुई थी किन्नर अखाड़ा की स्थापना -ः 1008 महामंडलेश्वर श्रीश्री लक्ष्मीनारायणजी त्रिपाठी

Published

on


रोटरी मंडल 3040 द्वारा आगामी वर्ष में झाबुआ में किया जाएगा वृहद ब्लड डोनेट एवं मेगा हेल्प कैंप का आयोजन -ः  फयूचर गवर्नर रो. रितू ग्रोवर

झाबुआ के अंबा पैलेस पर साामाजिक संस्थाओं और समाज प्रमुखों से महामंडलेश्वर एवं रोटरी मंडलाध्यक्ष ने की चर्चा
शहरवासियो ने महामंडलेश्वर श्री लक्ष्मीनारायणजी त्रिपाठी एवं श्रीश्री पवित्रा माणिकरावजी निंभारकरजी का किया नागरिक अभिनंदन


झाबुआ। सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ द्वारा 2 नवंबर, बुधवार शाम से होने वाले दीपावली मिलन एवं सामाजिक समरसता समारोह को लेकर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से पधारी किन्नर अखाड़ा की संस्थापक एवं इंटरनेषनल मोटिवेशनल स्पीकर 1008 श्रीश्री लक्ष्मीनारायणजी त्रिपाठी एवं उनकी सहयोगी श्रीश्री पवित्रा माणिकरावजी निंभारकरजी तथा इंदौर से आई रोटरी मंडल 3040 की फयूचर गवर्नर रो. रितू ग्रोवर ने बुधवार दोपहर 11 बजे से आयोजन स्थल अंबा पैलेस पर ही शहर की जनता से संवाद एवं परिचर्चा की। इस दौरान शहर कीी करीब-करीब सभी सामाजिक संस्थाओं और समाज प्रमुखों की ओर से आप सभी का प्रथम बार झाबुआ आगमन पर पुष्पमाला, पुष्प गुच्छ, शाल-श्रीफल के साथ उपहार भेंटकर भी नागरिक अभिनंदन किया गया। इस बीच महामंडलेश्वर श्रीश्री त्रिपाठी पत्रकारों से भी मुखातिब हुई। आपने अपने संदेश में कहा कि हमे अपनी भारतीय संस्कृति और सनातन संस्कृति की रक्षा स्वंय करना होगी। उन्होंने अपने बारे में बताया कि वर्ष 2017 में उन्होंने किन्नर अखाड़ा की स्थापना की । वर्तमान में यह अखाड़ा देष के 11 राज्यों मे संचालित हो रहा है। इस अवसर पर रोटरी मंडलाध्यक्ष रो. रितू ग्रोवर ने कहा कि मुझे झाबुआ आकर बहुत खुशी हुई। यहां के लोग काफी आत्मीय और मिलनसार है। आपने बताया कि रोटरी मंडल 3040 द्वारा रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के सहयोग आगामी माहों में 3 बड़े कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसमंे राहत कैंप, ब्लड डोनेट कैंप एवं मेगा हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।
दिल्ली से इंदौर से इंदौर से झाबुआ पहुंची महामंडलेष्वर श्री त्रिपाठी
महामंडलेश्वर श्रीश्री लक्ष्मीनारायणजी त्रिपाठी एवं उनकी सहयोगी श्रीश्री पवित्रा माणिकरावजी 1 नवंबर, मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े 11.30 बजे दिल्ली से बाय फलाईट होने हेतु इंदौर एरोड्रम एयरपोर्ट पर पहुंची थी। जहां उनकी आगवानी सामाजिक महासंघ के जिला महासचिव एवं वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना, वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष कार्तिक नीमा ने करते हुए पुष्प गुच्छ भेटकर अभिनंदन किया। बाद यहां से महामंडलेश्वर इंदौर में ही भाजपा के प्रदेष उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रमेश मैंदोला के निवास पर पहुंची। जहां उनका आत्मीय अभिनंदन एवं स्वागत का क्रम चला। महामंडलेश्वरजी के आर्शीवाद के लिए इंदौर एयरपोर्ट सहित अन्य प्रवेश मार्गों पर भी नागरिकों में उत्साह देखने को मिला। यहां से महामंडलेश्वर श्री त्रिपाठी एवं उनकी सहयोगी पवित्रा माणिकरावजी रोटरी क्लब के निजी वाहन से इंदौर से होते हुए रात करीब 9 बजे झाबुआ आगमन होते हुए लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पहुंची। जहां उनका सामाजिक महासंघ की जिला इकाई की ओर से ’’भारत माता, वंदे मातरम् एवं महामंडलेष्वरजी की जय …’’ के घोष के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। बाद साामजिक महासंघ जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं समतत वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें आयोजन स्थल अंबा पैलेस का निरीक्षण करवाया। अंबा पैलेस की व्यवस्थाएं देखकर आपने अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की। रात्रि विश्राम अंबा पैलेस पर ही किया।
इंदौर से झाबुआ सुबह पहुंची गवर्नर रो. रितू ग्रोवर
इसी प्रकार 2 नवंबर, बुधवार सुबह करीब 9 बजे रोटरी मंडल 3040 की वर्ष 2023-24 की मंडलाध्यक्ष इंदौर से होते झाबुआ पहुंची। अंबा पैलेस पर उनका रोटरी मंडल 3040 के डिस्ट्रीक्ट सचिव एवं वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना ने पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया। महामंडलेश्वर से चर्चा करने एवं उसेे आषीर्वाद प्राप्त करने हेतु सुबह करीब 9 बजे से ही शहर सहित जिले के अलग-अलग स्थानों से नागरिकों का सपरिवार आना शुरू हो गया था, जो दिनभर चलता रहा। वहीं रोटरी मंडलाध्यक्ष ‘‘गर्वनर’’ रो रितू ग्रोवर का रोटरी क्लब ‘मेन’ की ओर से वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, उमंग सक्सेना, जयेन्द्र बैरागी, नीरजसिंह राठौर, अमितसिंह जादौन यादव, क्लब अध्यक्ष कार्तिक नीमा, सचिव ईदरीश बोहरा, युवा रोटेरियन संदीप जैन ‘राजरतन’, पूर्व अध्यक्ष मनोज अरोरा, प्रोजेक्ट चेयरमेन हिमांशु त्रिवेदी, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, उपाध्यक्ष राकेश पोतदार, पीयूष गादीया आदि ने शाल-श्रीफल और पुष्प गुच्छ से अभिनदंन किया।
भारत में किन्नर समाज को जो स्थान और सम्मान दिया गया है, वह दूसरे देषों में नहीं
बाद दोपहर करीब 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में महामंडलेष्वर श्रीश्री लक्ष्मीनारायणजी त्रिपाठी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां हर संप्रदाय और धर्म के लोग रहते है, लेकिन सभी में आपसी सामान्जस्य और भाईचारा है। हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा महान होेने के साथ ही सनातन संस्कृति प्राचीनतम संस्कृति होकर हमे अपनी संस्कृति और परपराओं की रक्षा स्वयं करना होगाी। आपने बताया कि वर्ष 2017 में उन्होंने मप्र मे ही काफी संघर्षों और विरोधो के बीच किन्नर अखाड़ा की स्थापना की थी, जो आज देश के 11 राज्यों में काम कर रहा है। किन्नर समाज को जो भारत में मान-सम्मान और स्थान दिया गया है, वह दूसरे देषो में देखने को नहीं मिलता है। उन्होने इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि आपने किन्नर समाज के लिए अपने कार्यकाल में की कई सकारात्मक पहल की है, जिसके लिए किन्नर अखाड़ा की ओर से उनका धन्यवाद् ज्ञापित किया। महामंडलेश्वर ने अपने उद्बोधन की शुरूआत मप्र की धर्मनगरी उज्जैन में विराजित ‘‘महाकालजी’’ के जयघोष के साथ की। वहीं पवित्रा माणिकरावजी ने भी ‘‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’’ का उच्चारण करते हुए प्रथम बार झाबुआ आने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं झाबुआवासियों के अपनत्व की सराहना की।

रोटरी का मुख्य मोटो ‘‘स्वास्थ्य और शिक्षा’’
रोटरी मंडलाध्यक्ष रो. रितू ग्रोवर ने संक्षिप्त रूप से अपने व्यक्तत्व में बताया कि रोटरी का मुख्य उद्देष्य की स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर काम करना है। उन्होंने बताया कि रोटरी मंडल-3040 आगामी दिनो में रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के सहयोग से आगामी माहों में तीन बड़े वृहद स्वास्थ्य शिविर लगाएगा। रोटरी क्लब ‘मेन’  झाबुआ पूर्व मे भी डिस्ट्रीक्ट एवं मंडल स्तर पर कई खिताब अर्जित कर चुका है। इस बार उनके कार्यकाल में भी झाबुआ क्लब को मंडल मंे प्रथम स्थान पर पर लाने की बात आपने कहीं।
इनकी रहीं मुख्य रूप से उपस्थिति
उक्त कार्यक्रम का गरिमामय एवं सफल संचालन सामाजिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष शरतचन्द्र शास्त्री ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पूर्व आईएएस अधिकारी श्रीमती सूरज गुमानसिंह डामोर भी मंचासीन थी। इस अवसर पर सामाजिक महासंघ के वरिष्ठ जिला पदाधिकारियों में मार्गदर्शक डाॅ. केके त्रिवेदी, पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय, पीडी रायपुरिया, विनोदकुमार जायसवाल, पं. घनष्यादास बैरागी, राधेश्याम परमार ‘दादुभाई’ नवीन पाठक, प्रदीपकुमार अरोरा, राजकुमार पाटीदार, सामाजिक महासंघ के सेवाभावी एवं समर्पित हरिश शाह लालाभाई, पंकज जैन मोगरा, कमलेश पटेल, राजेश शाह, अशोक चौहान, गजेेन्द्रसिंह चंद्रावत, प्रदीपकुमार पंड्या, मधुसुदन शर्मा, कुलदीपसिंह पंवार, प्रवीणकुमार सोनी, प्रकाशचन्द्र त्रिवेदी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, युवा हार्दिक अरोड़ा, अंकुष कांठी, गोपाल सोनी, भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ मातृ शक्तियांे में श्रीमती कुंता सोनी, सुश्री रूक्मणी वर्मा, भारती सोनी, अनिता जाखड़, हरिप्रिया निगम, भारती राठौर, शीतल जादौन, अनिता चैहान, मिताली भटेवरा, विनीता नायक आदि सहित समस्त पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं की विषेष उपस्थित रहीं।
इन समाजों और संस्थाओं ने की सहभागिता
संवाद कार्यक्रम में समाजों मंें प्रमुख रूप से सकल जैन समाज, ब्राम्हण समाज, राजपूत समाज, सोनी समाज, नीमा समाज, श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौर तेली समाज, सिंधी समाज, रजक समाज, बृजवासी समाज के साथ संस्थाओं में सकल व्यापारी संघ, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, रोटरी क्लब ‘मेन’ एवं रोटरी क्लब ‘आजाद’, रोटरेक्ट क्लब, इनरव्हील क्लब ‘मेन’ एवं इनरव्हील क्लब ‘शक्ति’, गायत्री परिवार काॅलेज मार्ग एवं बसंत काॅलोनी संस्कार भारती, संकल्प ग्रुप, अभिव्यक्ति मंच, सकल व्यापारी संघ महिला इकाई, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति, जिला आजाद साहित्य परिषद्, राष्ट्रीय कवि संगम, माहिष्मति कला मंच, जिला महिला पतंजलि योग समिति, हाथीपावा मार्निंग क्लब जिला पेंषनर्स एसोसिएषन, वरिष्ठ नागरिक फोरम, पूजारी उत्थान एवं कल्याण समिति आदि के प्रमुखों और पदाधिकारियों की सराहनीय उपस्थिति रहीं।

Trending