झाबुआ

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा 67 वें मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर रंगोली, चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई

Published

on

झाबुआ 2 नवम्बर, 2022। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विद्यालय शा.क.उ.मा.वि. झाबुआ में 67 वे मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 02 नवम्बर 2022 को रंगोली, चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई, उक्त प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा जनजाति जननायक में बिरसा मुण्डा, राजा कोटिला भील, महान क्रांतिकारी झॉसी की रानी, रानी दुर्गावती व अन्य महापुरूषों, स्मारकों व प्रतिमाओं की सुदंर आकृति में बनाया गया । रंगोली प्रतियोगिता में लाडली लक्ष्मी योजना, महाकाल लोक, संदिपनी आश्रम, बेटी बचाओं, नशा मुक्ति अभियान व अन्य विषय पर रंगों से सजाया गया।
उक्त प्रदर्शनी का आयोजन जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सहायक आयुक्त महोदय श्री गणेश भाबर के नेतृत्व में व खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री भारतसिंह, मण्डल संयोजक श्री जय बैरागी व संस्था प्राचार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। संस्था के शिक्षक श्रीमती मिनाक्षी सोनी, श्रीमती प्रभा चौहान, श्रीमती श्रृ़द्धा परसाई, श्रीमती मंगला गरवाल, श्रीमती सुश्मा शर्मा, श्रीमती सारिका सोनी का विशेष योगदान रहा। उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन आज दिनांक 02 नवम्बर 2022 को प्रातः 11 बजें जिलाधीश महोदय श्रीमती रजनी सिंह झाबुआ व माननीय सांसद महोदय् श्री गुमानसिंह जी डामोर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री अमन वैष्णव द्वारा किया गया । उद्घाटन के पश्चात समस्त अधिकारीयों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना व्यक्त की गयी । प्रदर्शनी का अवलोकन हेतु अन्य विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे

Trending