अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं जनप्रतिनिधियों द्धारा लाडली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण किया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।
लाडली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण किया गया ।


अलीराजपुर – मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज अलीराजपुर में वार्ड क्रमांक 11 में लाडली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण हुआ। लोकार्पण अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री नागर सिंह चौहान, नगर पालिका अलीराजपुर अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल, नगर पालिका अलीराजपुर उपाध्यक्ष श्री साबिर बाबा सहित अन्य पार्षद गण एवं गणमान्य जन की गरिमामय उपस्थिति में लाडली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी बालिकाओं का पूजन किया गया। उन्हें मुख्यमंत्री जी के संदेश की प्रति एवं सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा के लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बालिकाओं के लिंगानुपात के साथ-साथ उन्हें शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के विशेष प्रयास किये जा रहे है ।

बालिकाओं का पूजन किया गया ।

सांसद प्रतिनिधि श्री नागर सिंह चौहान ने कहा लाडली लक्ष्मी योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिसका बड़ी संख्या में बालिकाओं को लाभ मिल रहा है। इसका अन्य प्रदेशों में भी अनुसरण किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने कहा योजनाओं के लाभ लेने हेतु पात्रता धारी आगे आए। अधिक से अधिक व्यक्ति पंजीयन कराकर शासन की योजनाओं का लाभ लेवें ।

लाडली लक्ष्मी वाटिका में पौधारोपण किया गया ।

कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी वाटिका में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य जन एवं लाडली लक्ष्मी बालिकाएं उनके अभिभावक एवं अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सुश्री हिमानी राठौर ने माना ।

Trending