झाबुआ

झाबुआ- अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने शिल्पकारो के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया

Published

on

झाबुआ – देश में सीमेंट के क्षेत्र में सबसे अग्रणी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा रतलाम डिपो अंतर्गत झाबुआ क्षेत्र के शिल्पकारो के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को स्थानीय दादाजी होटल मे आयोजित किया । कार्यक्रम में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के स्टाफ द्वारा उपस्थित समस्त शिल्पकारो को दीपावली व नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम में मुख्य रूप से झाबुआ क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट के तीन अधिकृत विक्रेता मौजूद थे तथा साथ ही साथ क्षेत्र के शिल्पकार भी उपस्थित थे । शाम करीब 6:00 बजे शिल्पकार के आवागमन के साथ.ही कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । सर्वोप्रथम उपस्थित जनों ने भगवान का स्मरण करते हुए अल्ट्राटेक स्टाफ की टीम द्वारा अपना परिचय देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम के प्रथम दौर में बीपीडी के टेक्निकल हेड प्रेम आर्य ने बीपीडी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी तथा इसकी उपयोगिता के बारे में एक के बाद एक शिल्पकारो को बताया । साथ ही साथ किस प्रकार टाइल्स लगाने में इन प्रोडक्ट का प्रयोग किया जाता है इसकी विस्तृत जानकारी दी । टाइल्स एडहेसिव को लेकर कंपनी अधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से समझाया गया और उपयोग को लेकर जानकारी प्रदान की । कई शिल्पकार और ठेकेदारों ने प्रोडक्ट की जानकारी के लिए और उपयोग के लिए प्रश्न भी किए । जिनका सफलतापूर्वक कंपनी अधिकारी द्वारा जवाब दिया गया और इन प्रोडक्ट के उपयोग के लिए मकान निर्माणकर्ताओं को जागरूक करने के बाद भी कही । इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड रतलाम डिपो अंतर्गत टेक्निकल मैनेजर मंसूर चक्कीवाला ने अल्ट्राटेक सीमेंट की विशेषताओं की जानकारी देते हुए कंपनी ऐप Utec के बारे में जानकारी दी तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करने की सारी प्रक्रिया को समझाया तथा यह बताया कि इसके अंतर्गत अल्ट्राटेक सीमेंट सीमेंट लिमिटेड से संबंधित सारे प्रोडक्ट की जानकारी के अलावा इंजीनियर, ठेकेदार ,शिल्पकार , कंपनी के अधिकृत विक्रेता आदि से संबंधित भी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध हैं जो की मकान निर्माणकर्ताओ के लिए आवश्यक है । कंपनी की टेक्निकल इंजीनियर ऋषभ दुबे ने भी समस्त शिल्पकारो से निर्माण कार्य के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट का उपयोग करने की बात कही तथा इस सीमेंट से लेकर किसी भी तरह की जानकारी के लिए उनसे संपर्क करने की बात भी कही तथा सभी शिल्पकारो को अपने नंबर भी साझा किए । कार्यक्रम का सफल संचालन मंसूर चक्कीवाला ने किया व आभार झाबुआ जिले के सेल्स एग्जीक्यूटिव शुभम त्यागी ने माना । कार्यक्रम के अंत में शुभम त्यागी व स्टाफ द्वारा सभी शिल्फकारों को भोजन पश्चात बैग भी वितरित किए ।

Trending