झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के सख्त निर्देश के बाद आभकारी विभाग ऐक्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत 384 लीटर अवैध शराब जब्त ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

नशा मुक्ति अभियान व अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु अबकारी विभाग की कार्यवाही जारी ।

32 पेटी शराब से भरी पिकप ।
I A S

झाबुआ – जिले में नशा मुक्ति अभियान व अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर महोदय झाबुआ, श्रीमती रजनी सिंह द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन ,चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी, जिला अबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में 31 अक्टूम्बर 2022 को रात्रि गश्त के दौरान ग्राम नाथूमाण्डली भुचाडुंगरी रोड पर रोड गश्त के दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन क्र GJ-20-V-5591 का पीछा करने पर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़ कर भाग निकले। वाहन की तलाशी लेने पर 32 पेटी माउण्ट बियर कैन (कुल 384 बल्क लीटर ) भरी मिली जिसे वाहन सहित विधिवत जप्त कर कब्जे आबकारी ले कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनिमय 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34 ( 2 ) व 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रूपये 80640/- एवं पिकअप वाहन का मूल्य राशि रूपये 700000/- है।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आनंद डंडीर के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सर्वश्री रमेश सिसोदिया, अकलेश सोलंकी, मुख्य आरक्षक श्री कांतु डामोर, आरक्षक ईश्वर पडियार, मदन राठौड, श्रीराम शर्मा, सोहन नायक एवं वाहन चालक राकेश मचार, दयार मंडोडिया का उल्लेखनीय योगदान रहा , जिले में अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्थों के संग्रहण विक्रय, निर्माण एवं परिवहन के विरूद्ध आबकारी की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी ।

Trending