DHAR

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 नवम्बर को पीथमपुर आएगे

Published

on


         धार, तीन नवम्बर  2022/  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 नवम्बर को धार जिले के पीथमपुर आएंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार श्री चौहान 4 नवम्बर को दोपहर 1.40 बजे इन्दौर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.55 बजे पीथमपुर आएंगे। श्री चौहान यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर दोपहर 3.15 बजे पीथमपुर से भोपाल के लिए हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे।
आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 टी में प्रवेश हेतु आवेदन 20 नवम्बर से विभागीय पोर्टल पर आमंत्रित
धार, तीन नवम्बर  2022/ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती सुप्रिया बिसेन  ने बताया है कि जिलान्तर्गत विभागीय संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में (एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6 टी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 20 नवम्बर से विभागीय एमपीटॉस पोर्टल पर आमंत्रित किए जावेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर निर्धारित होकर प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 29 जनवरी 2023 है। विशिष्ट विद्यालयों में अधिक से अधिक जनजातीय वर्ग, विशिष्ट पिछडी जनजाती (बैगा, भारिया, सहरिया), गैर अधिसूचित घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड समुदाय के अलावा वे बच्चे जिन्होने अपने माता पिता को वामपंथी उग्रवाद, उग्रवाद/कोविड आदि के कारण खो दिया हैं, तथा विधवा की संतान, दिव्याग एवं दिव्याम माता पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन के लिए भूमि दान की हो) वर्ग के छात्र/छात्राओं एवं ट्रांसजेन्डर विद्यार्थियों को अध्ययन का अवसर प्राप्त हो सके, इस हेतु कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु अधिक से अधिक छात्र/ छात्राएँ विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने इस संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त प्राचार्यों को निर्देश जारी किए गए हैं।

Trending