अलीराजपुर

अलीराजपुर – सांसद श्री गुमानसिंह डामोर कई सडकों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


नानपुर में 30 बिस्तरीय नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम देलवानी में शाउमावि के नवीन 14 नवीन कक्षों हेतु भूमिपूजन किया ।

निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजन ।

अलीराजपुर – संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने आज जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत निर्मित होने वाली सडकों का भूमिपूजन किया। उन्होंने काकडबारी चन्द्रशेखर आजाद नगर मंे 1403.51 लाख रूपये से निर्मित होने वाली 15.6 किमी प्रधानमंत्री सडक योजना अंतर्गत निर्मित होने वाली सडक का भूमिपूजन किया। सांसद श्री डामोर ने ग्राम हरसवाट में 451.66 लाख रूपये की लागत से 7.90 किमी सडक निर्माण का भूमिपूजन किया। वालपुर में 580.90 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले वालपुर-डही प्रधानमंत्री सडक योजनान्तर्गत निर्मित होने वाली सडक का भूमिपूजन किया। उन्होंने नानपुर में 491.88 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले 30 बिस्तरीय नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमिपूजन किया। ग्राम देलवानी में 173.25 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले शाउमावि के नवीन 14 नवीन कक्षों का भूमिपूजन किया गया। उक्त निर्माण कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर उन्होने कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा केन्द्र और प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास हेतु लगातार काम कर रही है। गांव-गांव तक सडकों का जाल बिछाया जा रहा है। उक्त निर्माण होने से क्षेत्र का विकास तथा ग्रामीणांे और जिलेवासियों को सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किये जाने हेतु लगातार विशेष प्रयास किये जा रहे है। स्कूलों की गुणवत्ता के साथ साथ विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण प्राप्त हो इसके लिए विशेष प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ले तथा आर्थिक रूप से समृद्ध हों। कार्यक्रमों के अवसर पर विधायक जोबट क्षेत्र श्रीमती सुलोचना रावत, पूर्व विधायक द्वय श्री माधोसिंह डावर, श्री नागरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रमों में बडी संख्या में गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन उपस्थित रहें ।

Trending