अलीराजपुर – ओडिओपी कार्यक्रम में विभिन्न कृषि खाद्य प्रसंस्करण संबंधित मशीनों, उत्पाद, सीताफल की प्रदर्शनी लगाई गई , कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया , कार्यक्रम में केवीके के डॉ. आरके यादव, डीडीए कृषि श्री एसएस चौहान, डीडीए आत्मा श्री डीएस मौर्य सहित अन्य कृषि विशेषज्ञों ने कृषिकों को जानकारियां दी, जिसमें किसानों को एक जिला एक-उत्पाद अन्तर्गत सीताफल एवं अन्य उत्पादों पर आधारित सूक्ष्म खाद्य उद्योग इकाई स्थापित करने, सीताफल की तकनीकी खेती, प्रसंस्करण सम्भावनाओं एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पीएमएफएमई योजना की जानकारी देते हुए छोटे उद्यम लगाने, पीएमएफएमई योजना के अनुदान प्रावधान एवं आवेदन प्रक्रिया, उत्पाद की पैकेजिंग, मार्केटिंग एवं निर्यात की जानकारी दी गई ।