अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्य निर्वाचन सचिव श्री अनुपम राजन ने वीसी के माध्यम से संबोधित किया , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह रहे मौजूद ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

वीसी के माध्यम से सम्भोधन सुनते कलेक्टर श्री सिंह ।


अलीराजपुर – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण 2023 का कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 9 नवंबर 2022 को किया जायेगा। मतदान केन्‍द्रो पर संबंधित बी.एल.ओ. दिनांक 09 नवंबर 2022 से 08 दिसंबर 2022 तक दावे, आपत्तिया प्राप्‍त करेंगे। यह निर्देश आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. श्री अनुपम राजन ने वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से रोल आर्ब्जवर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि उक्‍त अवधि में संबंधित बी.एल.ओ. मतदान केन्‍द्रों पर कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहेंगे। बी.एल.ओ. द्वारा विशेष केम्‍प दिनांक 12 एवं 13 नवम्‍बर एवं 19 एवं 20 नवम्‍बर 2022 को किया जायेगे, जिसमें डोर टू डोर भ्रमण कर मतदाता सूची का वाचन किया जाना है। उक्‍त अवधि में 18 वर्ष पुर्ण होने वाले मतदाताओं के साथ-साथ 17 प्लस आयु वर्ग जिनकी उम्र वर्ष दिनांक 1 जनवरी 2023, 1 अप्रेल 2023, 1 जुलाई 2023, 1 अक्‍टूबर 2023 के लिए 09 नवंबर 2022 से अग्रिम रूप से फार्म भरने का विकल्‍प रहेगा। उक्‍त अवधि में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले या पुर्व से दर्ज मतदाता संशोधन, विलोपन करा सकते है। उक्‍त मतदाता ऑन लाइन, एनव्हीएसपी, वोटर हैल्पलाइन एप्प एवं व्हीएचपी पोर्टल में स्‍वंय अपना नाम जुड़वा सकते है या किसी भी प्रविष्टि का सुधार करवा सकते है। उक्‍त कार्य के लिये सभी बी.एल.ओ. को निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गरूडा एप्प के माध्‍यम से बी.एल.ओ. द्वारा कार्यवाही की जावेगी। ब्‍लेक एण्‍ड व्‍हाईट फोटो है, उन्‍हे रंगीन फोटो प्राप्‍त करने एवं आधार लिंक से शेष रहे मतदाताओं को आधार से जोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गयें है। संक्षिप्‍त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिये जिला अलीराजपुर के लिये रोल आर्ब्‍जवर आयुक्‍त महोदय इन्‍दौर को नियुक्‍त किया गया है। मतदाता आयोग के टोल फ्री नम्‍बर 1950 पर तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के कन्‍ट्रोल रूम के मोबाईल नम्‍बर 8120715051 पर इस संबंध में जानकारी प्राप्‍त कर सकते है। अलीराजपुर में वीसी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीएल चनाप उपस्थित थे ।

Trending